[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौखाण वाहिनी-2 पहुंची हर्ष और जीणमाता:शेखावाटी मूवी को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, 21 अक्टूबर को स्टेज पर हुई थी रिलीज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मौखाण वाहिनी-2 पहुंची हर्ष और जीणमाता:शेखावाटी मूवी को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, 21 अक्टूबर को स्टेज पर हुई थी रिलीज

मौखाण वाहिनी-2 पहुंची हर्ष और जीणमाता:शेखावाटी मूवी को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, 21 अक्टूबर को स्टेज पर हुई थी रिलीज

सीकर : राजस्थानी मूवी मौखाण वाहिनी-2 की थीम गाड़ी आज सीकर आई। गाड़ी के साथ राजस्थान मूवी के डायरेक्टर संदीप जाट, एक्टर ओम सिंह राजपूत (ओमला), पुनीत झाझड़िया के साथ मूवी की टीम भी आई। पूरी यूनिट ने सीकर में हर्ष पर्वत और जीणमाता के दर्शन किए। अंतिम यात्रा में जाने वाली गाड़ी पर केंद्रित मूवी की थीम गाड़ी और कलाकार पिपराली रोड पहुंचे तो मूवी के कलाकारों के साथ सेल्फी क्लिक करवाने के लिए युवाओं में काफी क्रेज देखने को मिला।

बता दें कि इस मूवी के डायरेक्टर संदीप जाट शेखावाटी में झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं एक्टर ओम सिंह राजपूत भी नवलगढ़ के हैं। मोखम वाहिनी-2 मूवी 21 अक्टूबर को स्टेज ऐप पर रिलीज हुई थी। जिसे अब तक करीब 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

शेखावाटी के लोगों ने भी इस फिल्म की काफी सराहना की है। ऐसे में पूरी टीम फिल्म की सक्सेस के बाद शेखावाटी के लोगों के बीच मूवी की थीम गाड़ी लेकर पहुंच रही है। यह मूवी 2 दोस्तों की कॉमेडी मूवी है। जिसमें वह गाड़ी से बिजनेस शुरू करते हैं, लेकिन लगातार उन्हें नुकसान होता रहता है। इसके बावजूद भी दोनों गाड़ी को नहीं छोड़ते और लगातार मेहनत करते रहते हैं।

मूवी के एक्टर ओम सिंह राजपूत ने बताया कि आज के दौर में एंटरटेनमेंट के लिए बेहद कम फिल्म बनती है। ज्यादातर फिल्में किसी क्रिमिनल स्टोरी या रोमांटिक स्टोरी पर बनती है। लेकिन यह ऐसी मूवी है जिसके हर सीन पर आपको हंसी जरूर आएगी।

Related Articles