डीएमएफटी की मैनेजमेंट कमेटी की बैठक, जिला कलेक्टर ने की प्रस्तावों की समीक्षा

झुंझुनूं : डीएमएफटी की मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष एवं झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में गवर्निंग काउंसिल की गत बैठक में अनुमोदित कार्यों की वर्तमान में उपयुक्तता एवं आवश्यकता पर चर्चा की गई। साथ ही नीम का थाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा समेत विभागीय अधिकारियों से उपलब्ध फंड से आगामी अवधि हेतु विकास कार्य स्वीकृत किए जाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त कर उन पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से प्राथमिकता तय कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।