गर्ल्स कॉलेज विकास समिति में 1.25 करोड़ के काम पारित:3 क्लास स्टेज और गार्ड रूम बनेंगे, सुरक्षा के होंगे इंतजाम
गर्ल्स कॉलेज विकास समिति में 1.25 करोड़ के काम पारित:3 क्लास स्टेज और गार्ड रूम बनेंगे, सुरक्षा के होंगे इंतजाम

नीमकाथाना : नीमकाथाना राजकीय कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में कॉलेज विकास समिति की बैठक प्राचार्य डॉ. मंजू वर्मा की अध्यक्षता में हुई। सचिव प्रो.अनूप कुमार ने कॉलेज विकास समिति की ओर से प्रस्तावों का वाचन किया और समिति सदस्यों से प्रस्ताव मांगे।
अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.मंजू वर्मा ने समिति सदस्यों को कॉलेज परिसर का दौरा करवाया और उनके सुझाव प्राप्त किए। वर्मा ने कॉलेज में प्रारंभ किए गए नवाचारों की जानकारी दी। इस बैठक में कॉलेज भवन की मरम्मत, तीन कक्षा कक्षों, स्टैज और गार्ड रूम का निर्माण, नए कम्प्यूटर, प्रिंटर और फोटो कॉपी मशीन की खरीद, वाटर कूलर की मरम्मत, पुस्तकालय का ऑटोमेशन, अतिरिक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर और गार्ड लगाए जाने के प्रस्ताव लिए गए।
इस दौरान दौलतराम गोयल, नगर परिषद चैयरमेन सरिता दीवान, पूर्व निदेशक कॉलेज शिक्षा के.आर.सिलोलिया, पूर्व प्राचार्य डॉ.बी.डी वर्मा, भामाशाह चौथमल गर्ग, भंवर सिंह तंवर, कोषाध्यक्ष आर.एन.शर्मा, डॉ. अजीत, डॉ. संजय कुमार, विक्रम यादव, खुशाल सिंह, विकास कुमावत, सत्यनारायण सोनी, चुन्नीलाल सोनी, सतीश सबल, किरण सैनी, निशा वर्मा मौजूद रहे।