[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू स्टेडियम सिंथेटिक ट्रैक के रखरखाव का अभाव:केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद राहुल कस्वां, बोले-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू स्टेडियम सिंथेटिक ट्रैक के रखरखाव का अभाव:केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद राहुल कस्वां, बोले-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

चूरू स्टेडियम सिंथेटिक ट्रैक के रखरखाव का अभाव:केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद राहुल कस्वां, बोले-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय खेल एवं युवा राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे से मुलाकात की। उन्होंने चूरू जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक के रखरखाव, संचालन में कमी और अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया।

7.5 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

सांसद कस्वां ने बताया-फरवरी 2020 में तत्कालीन केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस क्लास वन श्रेणी के अंतर्राष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कराया था। 7.5 करोड़ रुपए की लागत से बने इस ट्रैक की देखरेख के अभाव में स्थिति ठीक नहीं है।

सांसद बोले-खिलाड़ी उपयोग नहीं कर पा रहे

मरुस्थलीय क्षेत्र होने के कारण ट्रैक पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे खिलाड़ी इसका सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के बार-बार अवगत कराने के बावजूद इस उपयोगी सिंथेटिक ट्रैक पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कस्वां ने केंद्रीय खेल राज्य मंत्री से इस विषय को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। उन्होंने ट्रैक के बेहतर संचालन और देखरेख के लिए एक केंद्रीय निगरानी समिति बनाने तथा ट्रैक का निरीक्षण करवाकर अव्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करवाने की मांग की।

इसके अतिरिक्त, सांसद ने एक और मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक के उद्घाटन के समय तत्कालीन खेल एवं युवा राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जिला खेल स्टेडियम में अत्याधुनिक जिम और खेल उपकरण उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

सांसद कस्वां ने कहा कि खिलाड़ियों की मांग और सुविधा को देखते हुए इस घोषणा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मंत्री से उक्त घोषणा के अनुसार चूरू जिला खेल स्टेडियम में संसाधन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।

Related Articles