[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाड़ा स्कूल में लगाया किशोरी मेला, मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र ईलेक्ट्रोनिक ट्रेन व मिक्की माउंस रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाड़ा स्कूल में लगाया किशोरी मेला, मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र ईलेक्ट्रोनिक ट्रेन व मिक्की माउंस रहे

मेहाड़ा स्कूल में लगाया किशोरी मेला, मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र ईलेक्ट्रोनिक ट्रेन व मिक्की माउंस रहे

खेतड़ी नगर : मेहाड़ा जाटूवास की राउमावि में मंगलवार को किशोरी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबीईओ सनोज मान थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विरेंद्र अवाना, सुरेंद्र कुमार मीणा मौजूद थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य करणसिंह जोराशिया ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य करणसिंह ने बताया कि मेले में विद्वार्थियों ने बढचढ कर भाग लेते हुए करीब चालिस स्टॉल लगाई गई। स्टॉल में छात्र-छात्राओं ने हिंदी अंग्रेजी, गणित विज्ञान तथा पर्यावरण सामाजिक आदि की प्रदर्शनी प्रदर्शित करते हुए सामाजिक शैक्षिक चुनौतियों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र इलेक्ट्रोनिक ट्रेन, मिक्की माउंस, ट्रेम्पोलिन रहा जिसका विभिन्न स्कूल के बच्चों व अतिथियों ने आनंद उठाया। इस मौके पर मेला प्रभारी पूजा जाखड़, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, धर्मसिंह, शशि आदि मौजूद थे।

Related Articles