[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमकाथाना ने 35 रनों से जीता मैच, सिद्धार्थ छावल 86 रन बना कर रहा नॉट आउट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमकाथाना ने 35 रनों से जीता मैच, सिद्धार्थ छावल 86 रन बना कर रहा नॉट आउट

अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमकाथाना ने 35 रनों से जीता मैच, सिद्धार्थ छावल 86 रन बना कर रहा नॉट आउट

खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में राउमावि के तत्वाधान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 17-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन मंगलवार को दिशा पब्लिक स्कूल नीमकाथाना के सिद्धार्थ छावल की अर्ध शतकीय पारी की बदौलत 35 रनों से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दौचानिया व राकेश कुमार ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दुसरे दिन अंडर 19 का मुकाबला राउमावि उदयपुरवाटी व दिशा पब्लिक स्कूल नीमकाथाना के बीच खेला गया। नीकाथाना स्कूल ने पहले बलेबाजी करते हुए 128 रन बनाएं जिसमें सिद्धार्थ छावल 86 रन बनाकर नॉट आउट रहा। जवाब में उदयपुरवाटी स्कूल 93 रन ही बना सकी। नीमकाथाना स्कूल के प्रियांशु ने दो वीकेट लिए। अंडर 17 में हरीनगर नीमकाथाना व राउमावि बबाई के बीच खेला गया जिसमें हरीनगर नीमकाथाना ने पहले बलेबाजी करते हुए कुलदीप के 44 रनों के सहयोग से 127 रन बनाए जवाब में बबाई को 35 रनों पर रोक कर 92 रन से, इसी प्रकार मॉर्डन स्कूल नीमकाथाना व राउमावि बागोरा उदयपुरवाटी के बीच खेला गया जिसमें मॉर्डन स्कूल ने पहले बलेबाजी करते हुए दस ओवर में 100 रन बनाए जवाब में बागोरा 58 रन ही बना पाई। मॉर्डन स्कूल के कार्तिक व तरूण ने अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट लेकर 42 रनों से मैच जीत लिया। सोफिया स्कूल खेतड़ी नगर व श्री नारायण पब्लिक स्कूल बागोरा के बीच खेला गया , सोफिया स्कूल ने 58 रन बनाएं जवाब में बागोरा स्कूल ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Related Articles