[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केटीएसएस कार्यालय में मनाया काला दिवस, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केटीएसएस कार्यालय में मनाया काला दिवस, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

केटीएसएस कार्यालय में मनाया काला दिवस, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

खेतड़ी नगर : खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ कार्यालय में सोमवार देर शाम को भारत सरकार के चार संहिताएं मालिक पक्ष को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्रीय श्रमिक संघों के आह्वान पर काला दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल जगदीश प्रसाद मीणा, रामसिंह शेखावत तेजपाल गुर्जर ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने कहा कि अग्रेजों के जमाने से श्रमिक वर्ग लड़ाई लड़कर श्रमिक कानून बनाया था। केंद्र सरकार ने चार साल पूर्व 29 सितंबर 2020 को 29 कानूनों की जगह चार श्रम संहिता संसद में एक तरफा पास करवाया उसके बाद से 23 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। सैनी ने बताया कि चार श्रम संहिताओं के नाम पर बहुत से कानूनों से मिलने वाले लाभों को कम कर दिया, जिसमें जांच अधिकार को खत्म कर दिया, मालिकों को हायर व फायर का पूर्ण अधिकार, मजदूरों पर शोषण करना बढ गया, श्रम कानून के उल्लघंन करने वालों की सजा कम, फिक्स टर्म इम्पलोयमेंट को स्वीकृति, मजदूरों से आठ घंटे की बजाए 12 घंटे तक कार्य करने के प्रयास किए जा रहे है। इस प्रकार मजदूरों को गुलाम बनाया जा रहा है, मजदूरों ने संघर्ष व त्याग कर अपने हितों के लिए कानून लागु करवाएं तो वह सभ खत्म कर दिए जा रहे है। केंद्र सरकार के चार संहिताएं मालिक पक्ष को वापस लेने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन मेल किया।

बैठक के दौरान सैनी ने एनजेसीसी बैठक में हुए समझौते के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अंडर ग्राउंड अलाउंस 11.50 प्रतिशत रिवाइज बेसिक का 21 मई 2022 से मिलेगा, सर्विस लिंक प्रमोशन समान रूप से, ग्रेच्वेटी एक नवंबर 2017 से तथा पचास प्रतियात डीऐ के बाद ग्रेच्वेटी 25 लाख रूपए निदेशक मंडल व सरकार की स्वीकृति के बाद लागु करने, सभी ठेका कर्मियों को प्रतिवर्ष दो वर्दी, पिछले ठेके में कार्यरत ठेका कर्मियों को नई ठेका कर्मियों में कार्यरत रखना, ठेकेदारों के पास ठेका कर्मियों का बकाया तीन करोड़ रूपए दिलवाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सीडी यादव, बाबूलाल सैनी, ओमप्रकाश लांबा, विन्य त्यागी, उम्मेद सिंह मीणा, हरिसिंह, राजपाल, नेकीराम गर्वा ने भी संबोधित किया।

Related Articles