राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान
सोफिया सैकेंडरी स्कूल के 70 खिलाड़ियों का जिले की टीम में हुआ चयन

खेतड़ी नगर : सोफिया सैकेंडरी स्कूल मैं राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोहका आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानाचार्य सिस्टर स्यानी जॉन की। शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। करीब 70 बच्चो का जिले की टीम में चयन हुआ। बैडमिंटन में दस, लॉन टेनिस में 18, बास्केट बॉल में 26, टेबल टेनिस में 4 बच्चे राज्य स्तर प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्य सिस्टर स्यानी जॉन ने खिलाड़ियों को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए राज्य स्तर प्रतियोगिता में विजेता होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सिस्टर संगीता, नरेश कुमार, अरुणा चौधरी, तुषार चौधरी, विशाल मिली, मिली राय चौधरी आदि मौजूद थे।