खेतड़ी उपजिला अस्पताल में हिटवेव से निबटने के लिए एंबुलेंस से की मॉकड्रिल, अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गई तैयारियां की हुई समीक्षा
खेतड़ी उपजिला अस्पताल में हिटवेव से निबटने के लिए एंबुलेंस से की मॉकड्रिल, अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गई तैयारियां की हुई समीक्षा

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल में गुरुवार को हीटवेव से होने वाली बिमारियों को लेकर माकड्रिल की गई। इस दौरान बढ़ते तापमान और लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर सेकी जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। अस्पताल में के इमरजेंसी रुम को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस दौरान मार्क ड्रिल करते हुए पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। अस्पताल के इमरजेंसी, जनरल वार्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया है। मॉक ड्रिल के दौरान 108 के ड्राइवर अजीत सिंह व ईएमटी सुभाष चौधरी तुरंत एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। हीट स्ट्रॉक से पीड़ित रोगियों को आइसोलेटेड कर उनका इलाज किया जाएगा।
पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा ने बताया कि मई व जून के महीने में तेज गर्मी के दौरान सुबह दस बजे बाद गर्म हवा के थपेड़े शुरू हो जाते हैं। इससे लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते है। आने वाले दिनों में हीट वेव के प्रभाव से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जागरूक किया जा रहा है। गर्मी में अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं घूमने की सलाह दी जा रही है। सुबह दस बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक धूप से बचे तथा किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर उपचार करवाए। मौके पर नर्सिंग ऑफिसर प्रथम जगदीश सिंह शेखावत, अनिल कुमार, राजवीर भरगड़, सतीश मान, विनोद मिश्रा, संदीप गुर्जर, दीपेन्द्र सैनी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।