[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया, 283 गर्भवति महिलाओं की हुई निशुल्क जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया, 283 गर्भवति महिलाओं की हुई निशुल्क जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया, 283 गर्भवति महिलाओं की हुई निशुल्क जांच

खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रो पर गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना दिवस के तहत उपखंड के सभी एसडीएच, सीएचसी, पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर 283 गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जांचें, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जांच निःशुल्क की गई। इस दौरान मेहाड़ा पीएचसी व ठाठवाड़ी पीएचसी पर आयोजित पीएमएसएमए दिवस का औचक नीरीक्षण बीसीएमओ डा. हरीश यादव ने किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अस्पतालों में गर्भवति महिलाओं को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही थी। बीसीएमओ डा. हरीश यादव ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस योजना के तहत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व जांच की गई। जांच के बाद उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया व उच्च स्तरीय इकाई पर संदर्भित किया गया एवं निशुल्क दवा, आवश्यक चिकित्सीय व पोषण परामर्श भी दिया गया। पीएचसी ठाठवाड़ी प्रभारी डा. ज्योति शर्मा, मेहाड़ा पीएचसी प्रभारी डा. कविता जांगिड़ ने गर्भवति महिलाओं को स्वस्थ एवं संतुलित खान-पान, आयरन की गोली खाने की सलाह भी दी गई।

इस दौरान पीएचसी ठाठवाड़ी 36, मेहाड़ा पीएचसी में 18 गर्भवति महिलाओं की निशुल्क जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई। बीसीएमओ ने गर्भवति महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहने, संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करने के लिए कहा जिससे गर्भस्थ शिशु को भी बेहतर आहार मिलता रहे। बीसीएमओ डा. हरीश कुमार ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस अभियान में 283 गर्भवति महिलाओं की निशुल्क जांच की गई। ठाठवाड़ी व मेहाड़ा पीएचसी के वार्ड, दवा वितरण केंद्र, जांच लैब, उपस्तिथि पंजिका सहित आदि का निरीक्षण कर आगामी हीट वेव के मरीजों की बढ़ोतरी के अंदेशों को लेकर अलग से वार्ड बनाने, डीडीसी व दवा स्टोर में दवाइयां के स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।

Related Articles