[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में बिजली के तार चुराने वाली गैंग पकड़ी:बीकानेर-चूरू तक फैला था चोरों का नेटवर्क; पिकअप से मिला सुराग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में बिजली के तार चुराने वाली गैंग पकड़ी:बीकानेर-चूरू तक फैला था चोरों का नेटवर्क; पिकअप से मिला सुराग

झुंझुनूं में बिजली के तार चुराने वाली गैंग पकड़ी:बीकानेर-चूरू तक फैला था चोरों का नेटवर्क; पिकअप से मिला सुराग

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के मलसीसर रोड स्थित एक गोदाम से बिजली के तार चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह झुंझुनूं, बीकानेर और चूरू जिलों के कई थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था। इन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

11 केवी का 8 किमी लंबा एल्यूमीनियम तार चुराया

मामले का खुलासा तब हुआ जब 16 जुलाई को इंदिरा नगर, झुंझुनूं निवासी प्रदीप कुमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया- मेरे मलसीसर रोड स्थित गोदाम से लगभग 7-8 किलोमीटर लंबा 11 केवी और 3-4 किलोमीटर लंबा 33 केवी का एल्युमिनियम वायर चोरी हो गया है। प्रदीप NH-11 पर स्ट्रीट लाइट फिटिंग का ठेका लेते हैं और गोदाम में बिजली फिटिंग का सामान रखते थे। चोरी की यह घटना रात 12:15 से 3:10 बजे के बीच हुई थी। शिकायत मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सीताराम, प्रवीण कुमार (374), योगेंद्र, पुरुषोत्तम व प्रदीप शामिल रहे।

पिकअप गाड़ी बनी सुराग

गठित टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और आस-पास के इलाकों की पड़ताल शुरू की। कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने दिन-रात एक कर 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी RJ 53 GA 0252 की बार-बार मौजूदगी नजर आई। इसके बाद मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 21 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि यह गाड़ी और उसमें सवार कुछ संदिग्ध युवक कैंब्रिज स्कूल के पास देखे गए हैं। पुलिस ने तुरंत निगरानी और पीछा शुरू किया। 23 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि यही गाड़ी झुंझुनूं की तरफ बढ़ रही है। पुलिस टीम ने झुंझुनूं बीड़ में नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका और उसमें सवार पांचों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

20 से अधिक वारदातें कबूलीं

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अब तक झुंझुनूं, बिसाऊ, बीकानेर के डूंगरगढ़ व जसवंतगढ़ और चूरू के रतनगढ़ व सरदारशहर थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह में रेकी करने के लिए अलग व्यक्ति था, जबकि अन्य सदस्य तार काटने और गाड़ी में लादने का काम करते थे।

कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार की खास भूमिका

इस पूरे ऑपरेशन में कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार (374) की भूमिका सबसे अहम रही। प्रवीण ने अकेले 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्ध गाड़ी और व्यक्तियों की पहचान की, संभावित ठिकानों का पीछा किया और मुखबिर नेटवर्क के जरिए पूरी टीम को सही दिशा में पहुंचाया। इससे पहले भी इसी महीने झुंझुनूं में दो चोरी की वारदातों को सुलझाने में प्रवीण की विशेष भूमिका रही है। वे चोरी की घटनाओं के बाद सबसे पहले तकनीकी साक्ष्य जुटाते हैं और फिर मैदान में निकल पड़ते हैं।

खुल सकते हैं कई राज

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे अब तक जो खुलासे हुए हैं, उससे लगता है कि यह गिरोह पूरे शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय था और सैकड़ों किलो तार चोरी कर चुका है। पुलिस अब इनके संपर्कों, बेचे गए तारों के रूट और अन्य मददगारों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

नयूम पुत्र रूसतम खान, निवासी पिलानी, अनिल कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, निवासी झेरली, पिलानी, रसीद पुत्र खुर्शीद, निवासी  पिलानी, आदिल पुत्र भंवर खान, निवासी  झुंझुनूं, आसिफ उर्फ साहिल पुत्र यूनुस खान, निवासी झुंझुनूं ।

Related Articles