[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में दिल्ली के संस्थापक की जंयती मनाई:सिहोड़ में धूमधाम से मनाया कार्यक्रम, पौधारोपण किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में दिल्ली के संस्थापक की जंयती मनाई:सिहोड़ में धूमधाम से मनाया कार्यक्रम, पौधारोपण किया

खेतड़ी में दिल्ली के संस्थापक की जंयती मनाई:सिहोड़ में धूमधाम से मनाया कार्यक्रम, पौधारोपण किया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के सिहोड़ में गुरुवार दोपहर को वीर शिरोमणि महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज सिंह तंवर थे। अध्यक्षता मेघ सिंह तंवर ने की। सबसे पहले अतिथियों ने महाराजा अनंगपाल तोमर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि मनोज सिंह तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि तोमर वंश के इस महान शासक के शौर्य और पराक्रम का दिल्ली की नींव रखने में बहुत बड़ा योगदान था। महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर ने दिल्ली की स्थापना की और एक सशक्त व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शासन प्रणाली की नींव रखी। उन्होंने कहा कि महाराजा अनंगपाल राष्ट्रभक्ति, वीरता और न्याय के प्रतीक रहे हैं। आज की पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ठिकाना सिहोड़ गढ़ तंवर राजपूतों के सबसे बड़े ठिकानों में से एक है।

कार्यक्रम के दौरान सिहोड़ गढ़ परिसर में पौधारोपण किया गया और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गई। इस अवसर पर श्यामसुंदर कौशिक, केहरी सिंह, भंवर सिंह, कैलाश सिंह, ओम सिंह, किशन सिंह, श्यौराज सिंह, कबूल सिंह, अमित सिंह, सुरेश सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, बबलू सिंह, भानु प्रताप सिंह, चुन्नू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles