गाड़ी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार:पचेरी कलां पुलिस ने पिस्टल दिखाकर गाड़ी छीनने वालों को पकड़ा, दो अन्य की तलाश जारी
गाड़ी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार:पचेरी कलां पुलिस ने पिस्टल दिखाकर गाड़ी छीनने वालों को पकड़ा, दो अन्य की तलाश जारी

पचेरी कलां : पचेरी कलां पुलिस ने देर शाम को एक बड़ी कार्रवाई में पिस्टल दिखाकर गाड़ी लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि 29 जून को सैदअलीपुर निजामपुर निवासी ममता बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ममता अपनी बीमार बेटी को अस्पताल दिखाकर वापस लौट रही थी। वह पचेरी खुर्द स्टैंड पर सब्जी खरीदने के लिए रुकी थी।
इसी दौरान अचानक चार लोग आए। उन्होंने गाड़ी में बैठे ममता के चाचा का गिरेबान पकड़ लिया। एक आरोपी ने पिस्टल तान दी। फिर उन्हें गाड़ी से बाहर निकालकर फेंक दिया। चारों लोग गाड़ी में बैठकर तेज गति से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने बलाहा खुर्द निवासी कर्मवीर उर्फ कर्मा और बादली झज्जर निवासी विनीत उर्फ सिकंदर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस अब वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तारी में थानाधिकारी राजपाल यादव, एएसआई शीशराम, कॉन्स्टेबल सत्यराज, विजय और बलकेश शामिल थे।