[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो लगाने वाला युवक गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज है हत्या का मामला, आर्म्स एक्ट में नया केस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो लगाने वाला युवक गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज है हत्या का मामला, आर्म्स एक्ट में नया केस

इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो लगाने वाला युवक गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज है हत्या का मामला, आर्म्स एक्ट में नया केस

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने शनिवार शाम को इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक चौहान उर्फ लालू के रूप में हुई है। वह वार्ड नंबर 20, कोर्ट के पास, चिड़ावा का निवासी है। आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ तस्वीर साझा की थी। इससे समाज में डर का माहौल बन रहा था। 26 जुलाई को चिड़ावा थाना के आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने इंस्टाग्राम की जांच के दौरान इस पोस्ट पर ध्यान दिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या का मामला दर्ज है। 2017 में लोहारू (हरियाणा) में दीपक और उसके साथियों पर एक युवक की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इंस्टाग्राम पर हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के मामले में तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ में जब आरोप सिद्ध हुए, तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी आशाराम, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र सिंह और कॉन्स्टेबल अमित सिहाग शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से हथियार के स्रोत और उसके अन्य आपराधिक संबंधों की गहन जांच की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई प्रचलित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। झुंझुनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कानून व्यवस्था को चुनौती न दे। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles