सीकर के मंडावरा में आज CM भजनलाल शर्मा का दौरा:जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करेंगे
सीकर के मंडावरा में आज CM भजनलाल शर्मा का दौरा:जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करेंगे

सीकर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज सीकर दौरा प्रस्तावित है। वे सीकर में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री सीकर में करीब 1 घंटे तक रुकेंगे। यह कार्यक्रम सीकर की धोद विधानसभा की ग्राम पंचायत मंडावरा में स्थित शाली दादी का तालाब, शिव सागर में आयोजित होगा। जहां पर आज हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। इस दौरान जिलेभर से भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:55 पर जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2:20 पर मंडावरा गांव में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से 2:25 पर वह कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। 2:30 बजे के करीब वह कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जहां पर एक पेड़ एक मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण और वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री का सीकर में करीब 1 घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। दोपहर 3:30 पर वह कार्यक्रम से वापस हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 3:35 पर हेलिकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग,मास्टर प्लान के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर अभिभाषक संघ और अन्य संगठन मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपेंगे।