नीमकाथाना एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बने प्रदीप यादव:संगठन में सक्रियता के चलते शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी
नीमकाथाना एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बने प्रदीप यादव:संगठन में सक्रियता के चलते शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी

नीमकाथाना : कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता प्रदीप यादव को नीमकाथाना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदीप यादव पूर्व में राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज से अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं। वे संगठन में बहुत सक्रिय रहे हैं। नियुक्ति के बाद प्रदीप यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। ये नियुक्ति एनएसयूआई के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदीप के अनुभव और सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।