लक्ष्मणगढ़ में आज निकलेगी तीज की शाही सवारी:शाम 4:30 बजे लवाजमे के साथ होगी शुरू, रामलीला मैदान में भरेगा मेला
लक्ष्मणगढ़ में आज निकलेगी तीज की शाही सवारी:शाम 4:30 बजे लवाजमे के साथ होगी शुरू, रामलीला मैदान में भरेगा मेला

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में तीज के पारंपरिक लोक पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीज की शाही सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी। श्री महावीर सेवा समिति के कार्यालय से शाम साढ़े 4 बजे तीज माता की सवारी शाही लवाजमे के साथ रवाना होगी। समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा और मंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि सेठों का बाजार स्थित कार्यालय में पूजा अर्चना के बाद यह विशाल परम्परागत शोभायात्रा निकलेगी। विशाल शोभायात्रा मुरली मनोहर मंदिर, पक्की प्याऊ, क़बूतरिया कुआ, खाटू की कुई, लाल कुआं, घंटाघर, न्यामा बाजार, केसरिया कंवर मंदिर, बस स्टैंड, चौपड़ बाज़ार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहां तीज माता का मेला भरेगा।