[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में बिजली की लाइन टूटकर मंदिर पर गिरी:तार से निकली आग, दो महिलाएं बाल-बाल बचीं, कई घरों के बिजली उपकरण जले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में बिजली की लाइन टूटकर मंदिर पर गिरी:तार से निकली आग, दो महिलाएं बाल-बाल बचीं, कई घरों के बिजली उपकरण जले

सिंघाना में बिजली की लाइन टूटकर मंदिर पर गिरी:तार से निकली आग, दो महिलाएं बाल-बाल बचीं, कई घरों के बिजली उपकरण जले

सिंघाना : सिंघाना के भक्तों के मोहल्ले में शनिवार शाम करीब 6 बजे अचानक बिजली की एलटी लाइन टूटकर एक मंदिर पर गिर गई। हादसे के समय वहां से स्कूटी पर गुजर रही दो महिलाएं बाल-बाल बच गईं। जानकारी के अनुसार महिलाएं मंदिर के पास से गुजर रही थीं, तभी ऊपर से तेज धमाके के साथ बिजली का तार गिरा और उसमें आग लग गई। महिलाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत स्कूटी छोड़कर भाग गई। जिससे उनकी जान बच गई।

घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। टूटे तारों के कारण कई घरों में बिजली उपकरण भी जल गए। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जर्जर लाइन बदलने की मांग कई बार की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

घटना की सूचना पर जेईएन अंकुर धनकड़ मौके पर पहुंचे। फाल्ट की जांच के बाद फीडर इंचार्ज हजारीलाल और सुरेंद्र जांगिड़ ने क्षतिग्रस्त लाइन को बदला। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जर्जर लाइनों को जल्द बदलने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles