[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में झोपड़ी में आग लगने से किसान की मौत:चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में झोपड़ी में आग लगने से किसान की मौत:चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

चूरू में झोपड़ी में आग लगने से किसान की मौत:चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

चूरू : चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव नवा में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक के बेटे साहिल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता गोवर्धन मेघवाल (45) कृषि कार्य के लिए खेत गए थे। इसी दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से गोवर्धन का पूरा शरीर जल गया।

चीख-पुकार सुनकर साहिल, सोमवीर और चाचा पृथ्वी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे गोवर्धन को पहले राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने हमीरवास थाना पुलिस को सूचित किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। दो बच्चों के पिता गोवर्धन की मौत से परिवार में मातम छा गया है।

Related Articles