झुंझुनूं में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा-यात्रा:108 मीटर लंबे तिरंगे के साथ स्काउट गाइड छात्रों ने किया नेतृत्व, शहीद स्मारक पर हुआ समापन
झुंझुनूं में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा-यात्रा:108 मीटर लंबे तिरंगे के साथ स्काउट गाइड छात्रों ने किया नेतृत्व, शहीद स्मारक पर हुआ समापन

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बुधवार को भारतीय सेना के पराक्रम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। गांधी चौक से शुरू हुई यह यात्रा कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने 108 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यात्रा का नेतृत्व किया, जिसमें नर्सिंग छात्र, पूर्व सैनिक, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।
झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो करारा जवाब दिया है, वह देश की सुरक्षा और स्वाभिमान का प्रतीक है। खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने सेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
यात्रा का समापन शहीद स्मारक पर हुआ, जहां वक्ताओं ने सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं से देश सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।