नहर के लिए 436 दिन से धरना:शेखावाटी में किसानों का आंदोलन जारी, नेताओं पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
नहर के लिए 436 दिन से धरना:शेखावाटी में किसानों का आंदोलन जारी, नेताओं पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर स्थित लालचौक बस स्टैंड पर नहर की मांग को लेकर किसान सभा का धरना जारी है। किसान दलीप सिंह चाहर की अध्यक्षता में यह धरना 436वें दिन भी चला। क्रमिक अनशन पर किसान सदस्य प्रभुराम सैनी बैठे हैं। आंदोलनकारियों का आरोप है कि चुनाव के बाद नेता जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ रहे हैं। कुछ सांसद बन गए और कुछ विधायक, लेकिन कोई भी क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के सामने नहीं रख रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि आगामी चुनावों में ऐसे नेताओं को गांवों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
पत्रकारों द्वारा जब भी कांग्रेस या बीजेपी के नेताओं से यमुना नहर के बारे में पूछा जाता है, वे बिना जवाब दिए आगे निकल जाते हैं। 15 महीने से चल रहे इस किसान आंदोलन की न तो नेताओं ने और न ही सरकार ने कोई सुध ली है। किसानों ने दृढ़ संकल्प लिया है कि जब तक पानी नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा। धरने में विजेंद्र शास्त्री, ताराचंद तानाण, रणधीर ओला, सुनीता साईं पंवार, बजरंग बराला, राजेंद्र सिंह चाहर, महेश चाहर समेत कई किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।