[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

54 साल बाद खेतड़ीनगर केसीसी में लौटे पुराने जीटी:1971 में भर्ती हुए 70 जीटी ने किया दौरा, कर्मचारियों से साझा किए अनुभव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

54 साल बाद खेतड़ीनगर केसीसी में लौटे पुराने जीटी:1971 में भर्ती हुए 70 जीटी ने किया दौरा, कर्मचारियों से साझा किए अनुभव

54 साल बाद खेतड़ीनगर केसीसी में लौटे पुराने जीटी:1971 में भर्ती हुए 70 जीटी ने किया दौरा, कर्मचारियों से साझा किए अनुभव

खेतड़ीनगर : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ीनगर स्थित केसीसी इकाई में बुधवार को विशेष मुलाकात हुई। 1971 में भर्ती हुए जीटी अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने उनका स्वागत किया। केसीसी की स्थापना 1967 में हुई थी। 1971 में करीब 70 जीटी (जूनियर टेक्निकल) इंजीनियर एक साथ भर्ती हुए थे। पूर्व महाप्रबंधक डीके मेहता ने बताया कि 54 साल बाद एक-दूसरे से मिलकर सभी जीटी के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि 1971 में प्रोजेक्ट की नींव रखी गई थी। यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई। यहां के अनुभवों से वे बड़े मुकाम तक पहुंचे।

मेहता ने याद किया कि एक समय था जब प्रोजेक्ट के सभी प्लांट चलते थे। उस दौरान दस से पंद्रह हजार कर्मचारी काम करते थे। वर्तमान में प्रोजेक्ट के अधिकांश प्लांट बंद हैं। उन्होंने कहा कि बदलाव जिंदगी का नियम है। प्रोजेक्ट का बुरा वक्त अब खत्म हो चुका है। इस मौके पर उपमहाप्रबंधक एस शिवदर्शी, ओम प्रकाश, राजेंद्र कुलकर्णी, अनिल कुलश्रेष्ठ, वी कुर्जन, प्रफुल्ला नीलाॅसी, आर रघुरामन, विजय वटल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles