चंप-थाप के साथ चढ़ने लगा होली का रंग:उदयपुरवाटी में गींदड़, धमाल और स्वांग की प्रस्तुतियां, 13 को स्नेह मिलन समारोह
चंप-थाप के साथ चढ़ने लगा होली का रंग:उदयपुरवाटी में गींदड़, धमाल और स्वांग की प्रस्तुतियां, 13 को स्नेह मिलन समारोह

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में होली के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रौनक छाई हुई है। नगर पालिका की ओर से शहर के मुख्य बाजार में पांच बत्ती पर परंपरागत गींदड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार की रात को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में पार्षद राजेंद्र मारवाल, पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा समेत कई गणमान्य लोग जुटे हैं।
शहर में पांच बत्ती, बस स्टैंड, घूमचक्कर, नई मंडी और चुंगी नंबर तीन पर देर रात तक चंग धमाल के कार्यक्रम चल रहे हैं। ऊपर वाले ढहर की विभिन्न ढाणियों में स्वांग की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। सीकर स्टेट हाइवे पर घूमचक्कर के पास सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष विनय सैनी के नेतृत्व में कलाकार रात्रि में प्रस्तुतियां दे रहे हैं।
13 मार्च को शाम 6 बजे से सीकर स्टेट हाईवे स्थित बालाजी होटल के पास होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक विनय सैनी ने बताया कि इस समारोह में स्थानीय और बाहर से आए कलाकार देर रात तक रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।