खेतड़ी की दो बेटियों का इंस्पायर अवार्ड में हुआ चयन
खेतड़ी की दो बेटियों का इंस्पायर अवार्ड में हुआ चयन

खेतड़ी : खेतड़ी की बेटी झलक गर्ग पुत्री विजेश गर्ग व दिव्या कवर पुत्री जयराम सिंह का भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ है। बतादे की झलक गर्ग व दिव्या महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय ढुढानिया में अपनी शिक्षा अध्ययन कर रही है विद्यालय के निर्देशक ईश्वर लाल सैनी ने बताया कि झलक हमारे विद्यालय की एक होनहार छात्रा है जिसने ये उपलब्धि प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। खेतड़ी विधायक इंजीनर धर्मपाल गुजर ने दोनों बेटियों को बधाई दी और कहा कि आज के दौर में हमारी बेटियां हर वर्ग में लड़को से आगे है। झलक व दिव्या ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरुजनों को दिया है।