खेतड़ी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम: वन विभाग को 500 बरगद और पीपल के पौधे किये भेंट
खेतड़ी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम: वन विभाग को 500 बरगद और पीपल के पौधे किये भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : श्री श्याम पदयात्रा मंडल शिविर परिसर में आयोजित समारोह में वन विभाग को 500 बरगद और पीपल के पौधे दिए गए हैं।समारोह का आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज के सानिध्य में किया गया। समारोह में उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी मुख्य अतिथि थे, जबकि पार्षद लीलाधर सैनी ने अध्यक्षता की।इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा तैयार किए गए पौधे वन विभाग को भेंट किए गए।समारोह में उप अधीक्षक जुल्फिकार अली, तहसीलदार सुनील कुमार, जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव, उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा अरविंद कुमार मान, थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला, अधिशाषी अधिकारी नागरमल गुर्जर,फतेह सिंह शेखावत सहितकई अन्य गणमान्य लोग विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने रेंजर मुकेश कुमार मीणा को पीपल का पौधा भेंट कर किया।
इस मौके पर डॉ आदित्य धर्मपाल गुर्जर, प्रभु राजोता, डॉ राघवेंद्र पाल,पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा, डॉ अनूराधा सिंह निर्वाण डॉ महेंद्र सैनी, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ संदीप डांगी, डॉ सोमदत्त भगत, ब्राह्मण समाज तहसील अध्यक्ष वासुदेव तिवाड़ी, खेतड़ी अध्यक्ष प्रदीप कुमार सुरोलिया, पेंशनर समाज अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, पूर्व लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, पंचायत समिति सदस्य श्रवण दत्त नारनौलिया, अजय सिंह शेखावत, सरपंच रमेश कुमार सैनी, किशोर कुमार शर्मा, बलबीर सैनी, राजेश कुमावत, शेर सिंह कृष्णिया, राजू सैनी, सत्यनारायण भार्गव, कैलाश स्वामी, गजानंद कुमावत, प्रदीप कुमार झुंझुनूं वाला, पार्षद वेणी शंकर सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, राहुल सैनी, निखिल शर्मा, राकेश शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, रामावतार वर्मा, नागर मल सैनी, विक्की कुमावत, अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश नापित, विजय पाल सैनी, गोलु कुमावत, अशोक हाकम, रामस्वरूप महारानियां, सुरेश भावरिया , चौथमल कुमावत, दयाकौर, रिया शर्मा, राजेश राजोरिया, मुकेश कुमार शर्मा, बलबीर भालोठिया, भूप सिंह यादव, रजत शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, विशाल मिश्रा आदि मौजूद रहे