[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ नगर पालिका की साधारण सभा में 124 करोड़ 7 लाख रुपये का बजट पारित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ नगर पालिका की साधारण सभा में 124 करोड़ 7 लाख रुपये का बजट पारित

नवलगढ़ नगर पालिका की साधारण सभा में 124 करोड़ 7 लाख रुपये का बजट पारित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में 124 करोड़ 7 लाख 48 हजार रुपये का बजट पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने की, जबकि ईओ नवनीत कुमार ने बजट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह जाखल ने शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें सड़क, पानी, बिजली और सीवरेज समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने पर जोर दिया गया।

बैठक में जलदाय विभाग और ठेकेदारों को गंदे पानी की आपूर्ति रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही, लीकेज की समस्या का समाधान होने तक भुगतान रोकने का फैसला लिया गया। अमृत योजना के तहत शहर को बेहतर जल आपूर्ति की उम्मीद जताई गई।

शहर में बिजली के तारों की समस्या को हल करने के लिए निःशुल्क योजना लागू करने की घोषणा की गई। वहीं, सीवरेज व्यवस्था सुधारने के लिए डोर-टू-डोर निःशुल्क सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया।

विधायक विक्रम सिंह जाखल ने बारिश के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पांच वर्षा जल संग्रहण ट्यूबवेल अपने खुद के खर्चे से बनाने की घोषणा की।

इस बैठक में हितेश थोरी, आरिफ चौहान, अदनान खत्री, अनिल शर्मा, लोकेश जांगिड़, प्रवीण जैन, जयप्रकाश शर्मा, राजकुमार सैनी, सुरेंद्र सिंगोदिया, विष्णु कुमावत, इरफान जिंदरान, महेंद्र सैनी, माजिद चौहान, लक्ष्मीकांत सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles