मुकुन्दगढ़ नगरपालिका की साधारण सभा बैठक में 18.05 करोड़ का बजट पारित, विकास कार्यों पर चर्चा
मुकुन्दगढ़ नगरपालिका की साधारण सभा बैठक में 18.05 करोड़ का बजट पारित, विकास कार्यों पर चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
मुकुन्दगढ़ : नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार सुबह विधायक विक्रम सिंह जाखल के आतिथ्य और अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई।
बैठक में वर्ष 2025-26 का बजट 18.05 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024-25 का संशोधित बजट 16.02 करोड़ रुपये सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रेम कुमार और रमेश कुमार की स्वास्थ्य जमादार के पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, साथ ही सफाई और विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।
विधायक विक्रम सिंह जाखल ने बैठक में सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों से शहर के विकास में बिना भेदभाव के कार्य करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में गंदे पानी की निकासी के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट राज्य सरकार से स्वीकृत करवाया गया है। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में शहर की बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक नया जीएसएस स्वीकृत किया गया है। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि शहर के विकास में बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
बैठक में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। इन प्रस्तावों में 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त ड्रेनेज सिस्टम के लिए, 5 करोड़ रुपये शहर के सौंदर्यकरण (प्रवेश द्वार निर्माण, चौराहों पर सौंदर्यकरण एवं फैन्सी लाईटों के लिए), 5 करोड़ रुपये शहर हाईवे तक लिंक सड़कों के लिए, 5 करोड़ रुपये खेल स्टेडियम में इंडोर यूनिट, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए, और सीटी सर्विलांस हेतु उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने का प्रस्ताव शामिल था।
इस बैठक में शहजाद चौपदार (उपाध्यक्ष), राजकुमार, कंचन देवी, बजरंगलाल, विनीता देवी, विशम्भर, मूलचंद सैनी, रूखसाना बानो, इंद्रा, सतीश, दौलत बानो, प्रमोद कुमार, संजू, रमेश कुमार दर्जी, वासीद अली, खुशबू बानो, अनिता देवी, सीताराम, नरोतम, आनंद और गोमती देवी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।