भाजपा सरकार आमजन को केंद्र में रखकर कर रही है कार्य : सहारण
भाजपा सरकार आमजन को केंद्र में रखकर कर रही है कार्य : सहारण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भाजपा सरकार आमजन को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने अपने आरंभिक 10 माह के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं । ये विचार विधायक हरलाल सहारण ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर जन सुनवाई करते हुए रखे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आमजन की जो भी जनसमस्या हो उसके निस्तारण के लिए हम सब प्रयास कर रहे हैं,इस डबल इंजन की सरकार में हर व्यक्ति के विकास के लिए सोचा जा रहा है। उन्होंने पिछले दिनों सरकार के द्वारा किए अनेक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में चूरू में अनेक विकास योजनाएं धरातल पर उतरेगी।
विधायक हरलाल सहारण ने अनेक लोगो की समस्याओं के निस्तारण लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पद्म सिंह राठौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान, हाजी शरीफ सोलंकी, बाबू ट्रेलर सहित अनेक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।