[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के चिरानी गांव में शायर सिंह के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग; 10 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान जला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के चिरानी गांव में शायर सिंह के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग; 10 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान जला

खेतड़ी के चिरानी गांव में शायर सिंह के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग; 10 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान जला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र की राजोता ग्राम पंचायत के चिरानी गांव में देर रात शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो गया। वार्ड नंबर 6 निवासी शायर सिंह के घर में आग लगने से हजारों की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।शायर सिंह ने बताया कि अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। अलमारी, सोफा, कपड़े, बिस्तर सहित घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। करीब 10 हजार रुपये नकद और जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था।घटना की जानकारी मिलने पर राजोता सरपंच गोपीराम गुर्जर और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि सरपंच और पटवारी की मौजूदगी में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई है, ताकि पीड़ित परिवार को राहत राशि उपलब्ध करवाई जा सके।

Related Articles