झुंझुनूं में बाइक चोर गैंग पकड़ी, कबाड़ियों को बेचते थे:पुलिस ने 300 सीसीटीवी खंगालें; 3 आरोपी गिरफ्तार, 11 बाइक भी बरामद
झुंझुनूं में बाइक चोर गैंग पकड़ी, कबाड़ियों को बेचते थे:पुलिस ने 300 सीसीटीवी खंगालें; 3 आरोपी गिरफ्तार, 11 बाइक भी बरामद

झुंझुनूं : झुंझुनूं में कोतवाली थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आरोपियों ने झुंझुनूं के अलावा सीकर और जयपुर ग्रामीण जिले में भी 15 से 20 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। झुंझुनूं पुलिस के कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने करीब 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सुराग जुटाए और गैंग का पर्दाफाश किया।
पुलिस के अनुसार- 24 अगस्त को कोलिंडा निवासी जसवंत जांगिड़(23) ने अपनी मोटरसाइकिल शारदा हॉस्पिटल के पास खड़ी की थी। दोपहर 12:30 बजे खड़ी की गई बाइक जब वह दो घंटे बाद लेने आया तो वहां से गायब थी। पीड़ित ने कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। थानेदार हरजिंद्र सिंह ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को जानकारी दी।

300 फुटेज खंगाकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
एसपी ने एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत और वृत्ताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा को वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए। कोतवाली पुलिस थाने से एक विशेष टीम गठित की, जिसका नेतृत्व निरीक्षक हरजिंद्र सिंह कर रहे थे। निर्देशों के बाद कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने घटनास्थल के आसपास से करीब 300 फुटेज खंगाले। झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण और नीमकाथाना तक के इलाकों में जाकर पूछताछ की।
जांच की कड़ी में 7 सितंबर को सूचना मिली कि वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य झुंझुनूं शहर में आए हुए हैं। वे चोरी की मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने की फिराक में हैं। इसके बाद झुंझुनूं शहर में गुढ़ा रोड स्थित वैशाली नगर से आने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। घेराबंदी कर बाइक को रुकवाया।
पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम दीपक पुत्र ऋछपाल सिंह जाट(19) निवासी कोटड़ी, थाना खंडेला, जिला सीकर बताया। साथ बैठे युवकों ने अपने नाम सचिन पुत्र मनोहर लाल गुर्जर(23) निवासी वार्ड 7, खंडेला, जिला सीकर और विकास कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार मेघवाल (23) निवासी लुहारवास, थाना खंडेला, जिला सीकर बताए।
कबाड़ में बेचकर पैसा कमाना चाहते थे
जब बाइक के नंबर की जांच की गई तो वह वही बाइक निकली, जिसकी चोरी का केस 24 अगस्त को दर्ज हुआ था। आरोपियों ने बताया कि करीब 10 से ज्यादा बाइकें उन्होंने पहले ही चोरी कर ली हैं और उन्हें एनएच-11 के निर्माणाधीन पुल के पास मलसीसर रोड की पहाड़ी के नीचे छुपा रखा है। उनका मकसद था कि इन बाइकों को कबाड़ियों को बेचकर पैसा कमाया जाए।
इसके बाद पुलिस ने कुल 11 बाइक कब्जे में लीं। गैंग में और भी लोग शामिल होने की आशंका है। बाइकों के चेसिस नंबर दर्ज कर लिए गए हैं और उनके असली मालिकों की तलाश शुरू कर दी गई है।