मोहल्ला लुहारान में अण्डर आर्म्स नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
मोहल्ला लुहारान में अण्डर आर्म्स नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला मुख्यालय स्थित मोहल्ला लुहारान में अण्डर आर्म्स नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद् सभापति प्रतिनिधि नारायण बालान, सीताराम खटिक, एनएसयुआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ खान, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शोयल खान डीके, छात्र प्रतिनिधि हेमंत सैनी, पार्षद धनश्याम अलवरिया, समाजसेवी अनारदीन लुहार, करामत अली लुहार, मंगतु लुहार, मुस्ताक लुहार, जाफर लुहार, जावेद निर्वाण, अब्दुल्ला कुरैशी, मुकेश सैन, गणेश खटिक, अजू लुहार, इशाक लुहार इत्यादि अतिथि थे।
शुभारंभ कार्यक्रम का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और नजमी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स ग्यारह रनों से विजेता रही । इस अवसर पर अजू लुहार, सलिम लुहार, जुल्फिकार लुहार, फारूक लुहार, आसिफ खान, साजिद लुहार, तरुण भार्गव, इस्लाम लुहार, नदीम लुहार, योगेश भार्गव सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।