मजदूर परिवार को दी 10.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
मजदूर परिवार को दी 10.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : मजदूरी करने के दौरान मृतक मजदूर परिवार के परिजनों को युवा जाट सेवा मंडल अहमदाबाद की ओर से 10 .50लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। जानकारी के अनुसार सीकर के दांतारामगढ़ ग्राम पंचायत डांसरोली के रहने वाले 39 वर्षीय सुवालाल की अहमदाबाद में मोटर बॉडी का कार्य करने के दौरान करंट आने से मौत हो गई थी। इसके बाद युवा जाट सेवा मंडल अहमदाबाद में मजदूर परिवार की मदद का बीड़ा उठाया और मंडल की ओर से करीब 10 .50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एकत्रित की गई। आर्थिक सहायता लेकर युवा जाट सेवा मंडल के लोग डांसरोली पहुंचे और मृतक सुवालाल के परिवार को उक्त 10 .50 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई। इस मौके पर डांसरोली सरपंच हनुमान प्रसाद झाजड़ा, भंवरलाल परसवाल, रामपाल, युवा जाट सेवा मंडल के अध्यक्ष छोटूराम जाटवान, बहादुर राम, बाबूलाल जीतरवाल, शंकर लाल दूधवाला, भगवानराम रामेश्वर लाल निठारवाल, मुकेश किलडोलिया, जयप्रकाश डूडी, मदन मावलिया, सागरमल भामू, सुखदेव ढाका, सागरमल धायल, झाबर मल काजला सुरेश, हरिप्रसाद सहित मंडल के अनेक लोग मौजूद रहे ।