[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानाचार्य फारूक ने भामाशाहों के सहयोग से बदल दी स्कूल की सूरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

प्रधानाचार्य फारूक ने भामाशाहों के सहयोग से बदल दी स्कूल की सूरत

प्रधानाचार्य फारूक ने भामाशाहों के सहयोग से बदल दी स्कूल की सूरत

मलसीसर : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टमकोर के प्रधानाचार्य फारुख हुसैन ने पिछले 5 वर्षों में गांव के भामाशाहों, SDMC सदस्यों और स्टाफ सदस्यों को साथ लेकर लगभग 50 लाख रुपए के कार्य कर विद्यालय की सूरत बदल दी। नामांकन वृद्धि के लिए पहल करते हुए स्वयं की बेटी शरमीन खान का प्रवेश कक्षा 6 में करवाया। खेलों में कबड्डी, खो-खो और हैंडबॉल में पदक जीत कर लगभग 25 बालिकाओं ने राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया। हरियालो राजस्थान और भास्कर के एक पेड़ जिंदगी के नाम हजारों पौधे लगाने में प्रेरक की भूमिका निभाई। इंस्पायर अवार्ड, काली बाई भील स्कूटी योजना और निशुल्क टेबलेट जीते। प्रति वर्ष गुणात्मक परीक्षा परिणाम देकर ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में पहचान बनाई।

विषयाध्यापकों के अभाव की पूर्ति के लिए प्रधानाचार्य स्वयं 5 घंटा अध्ययन करवाते हैं। कई बालिकाएं जिला प्रशासन द्वारा महिला बाल विकास और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा सम्मानित हुई हैं। वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए निशुल्क स्टेशनरी बैंक शुरू किया। साथ ही भामाशाह और स्कूल स्टॉफ के सहयोग से प्रति वर्ष यूनिफॉर्म, स्वेटर, टाई बेल्ट और पोशाकें भेंट की। प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विद्यालय स्टॉफ ने विद्यालय की कुक कम हेल्पर की बेटी की शादी में भात की रस्म अदा की। फारूक हुसैन

Related Articles