बिसाऊ में बाइपास पर खुले नाले में गिरी 5 साल की बच्ची, युवकों ने तत्काल बाहर निकाल जान बचाई
बिसाऊ में बाइपास पर खुले नाले में गिरी 5 साल की बच्ची, युवकों ने तत्काल बाहर निकाल जान बचाई

बिसाऊ : कस्बे में गुरुवार को नगरपालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां बाइपास पर निर्माणाधीन नाले में राह चलती एक मासूम बच्ची गिर गई, जिसे वहां मौजूद युवाओं ने बचा लिया। सफाई व निर्माण के चलते नाला कई दिनों से खुला पड़ा है। बारिश का पानी भरने से नाला ओवरफ्लो हो गया जिससे दिखाई नहीं देने से हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ बिसाऊ आई थी। बाइपास पर निजी अस्पताल व जांगिड़ भवन के बीच सड़क पर पानी भरा होने से वह सड़क के किनारे चलने लगी। तभी उसकी 5 साल की बेटी नाले में गिर गई।
नाला करीब 10 फीट गहरा है। महिला के शोर मचाने पर पास में खड़े युवक दौड़कर आए और बच्ची को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पूर्व पालिकाध्यक्ष हारून खत्री व अदनान तंवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पालिका ईओ से बात कर नाला निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। ठेकेदार और कार्यवाहक सफाई निरीक्षक नवरत्न चंदेलिया को मौके पर बुलाकर आमजन की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की बात कही।
गौरतलब है कि बस स्टैंड से बाइपास जा रही रोड पर कई दिनों से बरसाती एवं गंदा पानी एकत्र हो रहा है। स्टैंड से बाइपास की तरफ जा रहा नाला जांगिड़ भवन के पास ढंका होने से सफाई नहीं होने पर ओवरफ्लो हो जाता था। इसे लेकर इलाके के दुकानदारों व राजपूत कॉलोनी के लोगों द्वारा प्रदर्शन करने पर पालिका ने नाले को मानसून के समय सफाई के लिए खोल दिया। इसलिए पालिका ने नाले की उंचाई बढ़ाने के लिए इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद से यह नाला खुला ही पड़ा है।