लोहिया कॉलेज में छात्रों का कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन:परीक्षा में फेल करने और पुनर्मूल्यांकन शुल्क की शिकायत, NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी
लोहिया कॉलेज में छात्रों का कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन:परीक्षा में फेल करने और पुनर्मूल्यांकन शुल्क की शिकायत, NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी

चूरू : चूरू के लोहिया कॉलेज में गुरुवार को एनएसयूआई पदाधिकारियों ने महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय जानबूझकर छात्रों को फेल कर रहा है। एनएसयूआई के पुलकित चौधरी ने बताया कि कुलपति परीक्षा में छात्रों को फेल कर देते हैं। फिर पुनर्मूल्यांकन के नाम पर प्रति छात्र 700 रुपए वसूले जाते हैं। इसके बाद रिजल्ट में छात्रों को पास कर दिया जाता है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल भाकर ने कहा कि यह छात्रों के साथ अन्याय है। पुलकित चौधरी ने कहा कि मध्यमवर्गीय छात्रों के लिए यह आर्थिक बोझ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह प्रथा जारी रही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में अमन चौधरी, मुदस्सर खान, राकेश कस्वां, अजय गाजसर, कार्तिक स्वामी, अजय चौधरी, अमित मेहरा, नरेंद्र घंटेल, संदीप कस्वां, कमलेश सिहाग, देवेन्द्र खीचड़ समेत कई छात्र नेता मौजूद थे।