श्री नवलगढ़ महिला महाविद्यालय में नेहरु जी के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया
श्री नवलगढ़ महिला महाविद्यालय में नेहरु जी के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे की श्री नवलगढ़ महिला महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिन को दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की अधिकारी सुमन सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था, और उन्हें “चाचा नेहरू” के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया। भारत के प्रधानमंत्री होने के साथ ही देश की स्वतन्त्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार सैनी ने कहा कि नेहरु जैसी महान शख्सियत से आज की युवा पीढ़ी और बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित था। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अधिकारी प्रो जस्सा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।