नांगलिया गुजरवास में सुरक्षा सखियों ने बालिकाओं से किया संवाद
नांगलिया गुजरवास में सुरक्षा सखियों ने बालिकाओं से किया संवाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगलिया गुजरवास में राजस्थान पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को समर्पित महिला सुरक्षा सखी पखवाड़े के तहत विद्यालय की छात्राओं ने सुरक्षा सखियों के निर्देशन में रैली का आयोजन किया। सुरक्षा सखी रिंकू कुमारी, रेनू कुमारी, अनिता, ममता व मनीषा द्वारा विद्यालय की छात्राओं को सुरक्षा सखी अभियान से जोड़ते हुए कार्यशाला में छात्राओं को अपराधियों से सुरक्षित रहने, आत्मरक्षा संबंधी विभिन्न जानकारी दी। तथा बेटियों से संपर्क कर राजस्थान सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को प्रतिबद्ध सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़े मे सुरक्षा सखियों द्वारा विधिक अधिकार एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सहयोग की पहल की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्राएं मौजूद थे।