रायपुर जाटान में होगा गोगाजी महाराज का भव्य जागरण व भंडारा
रायपुर जाटान में होगा गोगाजी महाराज का भव्य जागरण व भंडारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : रायपुर जाटान में जाहरवीर गोगाजी महाराज की मेड़ी पर इस वर्ष भी श्रद्धा व उत्साह के साथ भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार गोगाजी महाराज की असीम अनुकंपा से 4 सितंबर गुरुवार की रात्रि 9:15 बजे से भव्य जागरण तथा 5 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11:15 बजे से विशाल भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम होगा। ग्रामवासियों ने बताया कि गोगाजी महाराज के जागरण में भक्तिभाव से सराबोर माहौल रहेगा और भक्त पूरी रात भजन-कीर्तन कर दरबार की महिमा का गुणगान करेंगे। अगले दिन होने वाले भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है। समस्त ग्रामवासी एवं मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और गोगाजी महाराज के आशीर्वाद का लाभ लेने की अपील की है। गांव में इस आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है और हर घर में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।