बावळती को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकेगा : शेखावत
कलेंडर मैन पवन तोदी सहित फिल्म बावळती के आर्टिस्ट पत्रकारों से रूबरू हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म बावळती 20 सितंबर से रतनगढ़ के सूर्य थियेटर में रोजाना 4 शो में चलेगी। इस संबंध में बुधवार को शिवाजी सेवा संस्थान बगीची रतनगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेंडर मैन एवं फिल्म के कलाकार पवन तोदी, राजकुमार नायक, सुशील कुमार जोशी, मंगल व्यास भारती, सरोज बरोड़ उपस्थित रहे।
शेखावत ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावळती में राज कुमार नायक, गीतिका डीगवाल, पवन तोदी, चंद्र कला चंद्रेश, सुशील कुमार जोशी, सरोज बरोड़, अन्नू पूनिया, हरि हरनी, आरती, आशुतोष उपाध्याय, बीरबल नोखवाल, मंगल व्यास भारती, बाबूलाल तुनगरिया आदि ने मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म के गीत दिग्विजय सिंह गोगटिया और राजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखे हैं। संगीत राजेंद्र शरणोत और शंकर महेश्वरी का है। गीतों को आवाज रघुवीर सिंह राठौड़, शंकर महेश्वरी, राधेश्याम घांघू और सोनू महेश्वरी ने दी है। फिल्म के डीओपी और संपादक पंकज सोनी रहे। फिल्म की शूटिंग घांघू, लूंछ, चूरू, रतनगढ, जयपुर आदि स्थानों पर हुई है।
इस फिल्म में अभिनेता अफजल हसन गोरी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, रतनगढ के पूर्व चेयरमैन लीटू कल्पनाकांत, चूरू कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, संजय कुमार राजपुरोहित आदि ने अतिथि कलाकर के रूप में अभिनय किया है। शेखावत ने कहा कि इस फिल्म को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकेगा।