पत्रकारो और संपादको के साथ विश्वविद्यालय परिसर में कैम्पस डायरेक्टर के साथ वार्तालाप का आयोजन किया।
पचेरी कला : सिंघानिया विश्वविद्यालय की नव नियुक्त प्रबंधन समिति ने विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं के पत्रकारों और संपादकों के साथ एक वार्तालाप का आयोजन किया। इस वार्तालाप की अध्यक्षता कैम्पस डायरेक्टर प्रोफेसर पी एस जैस्सल ने की। उन्होंने पत्रकारों को विश्वविद्यालय की नई प्रबंधन समिति के सदस्यों से परिचित कराया, जिसमें चैयरमैन रवि सिंघानिया, अध्यक्ष (रिटायर्ड IAS अधिकारी) डॉ. मनोज कुमार, और उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी सनील कुमार सोबती शामिल थे। उन्होंने इन सदस्यों की भूमिका और उनके नए दृष्टिकोण के बारे में भी जानकारी दी। प्रोफेसर जैस्सल ने बताया कि विश्वविद्यालय पुनः स्थापित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और 2024-25 सत्र के लिए कुछ नए तकनीकी और नियमित पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन पाठ्यक्रमों के तहत विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी।
इस मौके पर विश्वविद्यालय की नई जनसंपर्क अधिकारी, डॉ. मोनिका सैनी, को भी पत्रकारों से परिचित कराया गया। डॉ. मोनिका ने अपने स्लाइड पेज के माध्यम से विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रमों, प्लेसमेंट पॉलिसी, और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी, और पत्रकारों का धन्यवाद किया। OSD (संजीव ग्रोवर) ने भी विश्वविद्यालय के नए दृष्टिकोण के बारे में पत्रकारों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सभी का दृढ़ संकल्प है कि विश्वविद्यालय को एक नए विजन के साथ आगे ले जाया जाएगा, और आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय शेखावाटी क्षेत्र के बेहतरीन संस्थानों में से एक के रूप में उभरेगा। पत्रकारों और संपादकों ने भी अपने कीमती सुझाव और सलाह दिए, जिससे विश्वविद्यालय प्रबंधन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिली।