[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाहरी राज्य से आकर अपराध की फिराक में घूम रहा युवक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, AGTF चूरु की बड़ी कार्यवाही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

बाहरी राज्य से आकर अपराध की फिराक में घूम रहा युवक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, AGTF चूरु की बड़ी कार्यवाही

बाहरी राज्य से आकर अपराध की फिराक में घूम रहा युवक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, AGTF चूरु की बड़ी कार्यवाही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली

चूरू : जिला मुख्यालय पर उप महानिरीक्षक पुलिस, सह- पुलिस अधीक्षक जिला चूरू जय यादव आईपीएस ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं अवैध हथियारों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अभिजित पाटील आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ प्रभारी ए.जी.टी.एफ. टीम जिला चूरू के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में AGTF टीम चूरू व पुलिस थाना हमीरवास की टीम द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट में कार्यवाही करते हुऐ 27 जनवरी 2026 को गस्त के दौरान हरियाणा निवासी युवक सुनील कुमार पुत्र सुरजभान जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बढ़राई पुलिस थाना बाढडा, जिला चरखी दादरी हरियाणा को एक अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मुल्जिम बाहरी राज्य हरियाणा का निवासी होकर इस क्षेत्र में आना व कोई बड़ी वारदात करने कि फिराक में था। AGTF टीम चूरू व पुलिस थाना हमीरवास द्वारा आरोपी सुनील कुमार को अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर एक गंभीर आपराधिक वारदात को टाल दिया गया है। मुल्जिम के विरुद्ध धारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, संगठित अपराध एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles