बाड़मेर : बालोतरा जिले की जसोल पुलिस और डीएसटी ने मेगा हाईवे पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 7 ड्रम में 1205 किलो भरे केमिकल को बरामद किया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। केमिकल की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए आंकी की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से केमिकल की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार जसोल थाना पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि मेगा हाईवे पर होटल की आड़ में अवैध केमिकल का व्यापार हो रहा है। इस पर जिला स्पेशल टीम और जसोल थाने की टीम ने भाखरी खेड़ा गांव मेगा हाईवे पर स्थित संयोग होटल में दबिश दी। तलाशी लेने पर 7 ड्रम मिले। जिसमें 1205 किलोग्राम अवैध केमिकल भरा हुआ था। पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ की गई। टीम ने केमिकल से भरे ड्रम और उसके उपयोग में ली गई पाइप को जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ पहले से एक मामला है दर्ज जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हिंदू सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी टापरा पुलिस थाना जसोल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि केमिकल कहां से लेकर आया और इसे किसको बेचने वाला था। कार्रवाई में डीएसटी हेड कॉन्स्टेबल गोमाराम, गणेश, धर्मेद्र सिंह, ड्राइवर कॉन्स्टेबल मुकेश साथ ही जसोल थाने के हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह, कॉन्स्टेबल मोहनलाल और मनोहरदान शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ पचपदरा थाने में पहले से एक धोखाधाड़ी, षड्यंत्र का मामला दर्ज है।