[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जलदाय विभाग के इंजीनियर के घर मिले 55 लाख:बिल पास करने के लिए मांगा था 3% कमीशन, ढाई लाख रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जलदाय विभाग के इंजीनियर के घर मिले 55 लाख:बिल पास करने के लिए मांगा था 3% कमीशन, ढाई लाख रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा

जलदाय विभाग के इंजीनियर के घर मिले 55 लाख:बिल पास करने के लिए मांगा था 3% कमीशन, ढाई लाख रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा

अलवर : अलवर में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता (एक्सईएन) दिव्यांक त्यागी को जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इसके साथ ही भरतपुर एसीबी टीम ने त्यागी के अलवर के अंबेडकर नगर में F ब्लॉक स्थित घर पर शाम को छापा मारा।

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान 55 लाख रुपए से अधिक नोट गिने जा चुके हैं। उसके कमरे में बेड, बैग और थैलियों में नोट मिले हैं। टीम से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह रिश्वत एक ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में ली गई थी। इसकी शिकायत पर सोमवार शाम जयपुर और भरतपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

रिश्वत लेते पकड़े गए XEN दिव्यांक त्यागी के घर ACB की कार्रवाई में 55 लाख रुपए मिले हैं।
रिश्वत लेते पकड़े गए XEN दिव्यांक त्यागी के घर ACB की कार्रवाई में 55 लाख रुपए मिले हैं।

ठेकेदार की गाड़ी में रुपए लेते पकड़ा जयपुर एसीबी टीम के एडिशनल एसपी बलराम मीणा ने बताया- ठेकेदार विजय कुमार का करीब सवा करोड़ रुपए के बिलों का भुगतान बाकी था। इसमें एक्सईएन 3 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। 14 सितंबर को इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने मामले की पुष्टि करवाई। एक्सईएन पहले डेढ़ लाख रुपए ले चुका था।

इसके बाद शिकायतकर्ता को एक्सईएन ने अंबेडकर नगर बस स्टैंड के पास बुलाया। एक्सईएन स्कूटी से आया। फिर ठेकेदार की गाड़ी से बैठ गया। यहां से एसीबी ने उसे रिश्वत के एक लाख रुपए लेते हुए अरेस्ट कर लिया। एक्सईएन के घर से बड़ी रकम जब्त की है। जल्द रकम का खुलासा किया जाएगा।​​​​​​

ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में मांगी रिश्वत XEN दिव्यांक त्यागी कई साल से अलवर में कार्यरत है। नए जिले बनने से पहले उसके पास भिवाड़ी तक का चार्ज था। लेकिन, अब उमरैण और मालाखेड़ा क्षेत्र का चार्ज है।

ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में उसने 3 परसेंट कमीशन मांगा था। फिर एक्सईएन ने कहा कि ढाई लाख रुपए दोगे, तो तुम्हारा काम हो जाएगा।

बता दें कि एक्सईएन की पत्नी विभा भी जलदाय विभाग में AEN है।

Related Articles