बुजुर्ग से मारपीट कर कपड़े उतरवाए:साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा; 2 लाख रुपए भी लूटे
बुजुर्ग से मारपीट कर कपड़े उतरवाए:साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा; 2 लाख रुपए भी लूटे

जयपुर : जयपुर में एक बुजुर्ग को साढ़े तीन घंटे तक बंधक बना मारपीट की गई। इसके बाद कपडे़ उतरवाए और 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। मामला शहर के प्रताप नगर थाने का है। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि एक ऐप के जरिए युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने अपना नाम जीतू निवासी कोटा बताया और कहा कि अभी वह जगतपुरार रहता है। इस पर उसने मुझे 8 सितंबर को फोन कर दोपहर 2 बजे चाय पीने के लिए द्वारकापुरी सर्किल बुलाया। इसके बाद वह उससे मिलने पहुंचाा। पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बार उसके दोस्त भी आए गए और मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद मेरे जबरन कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया और धमकाया कि पुलिस को शिकायत की तो इसे शेयर कर देंगे। इसके बाद बदमाशें ने अकाउंट से 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। वहीं पर्स में रखे 10 हजार रुपए,चांदी का सिक्का और आधार कार्ड भी निकाल लिया। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान दोपहर 2 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।