भीलवाड़ा : सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूस निकाला गया। पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन आज भीलवाड़ा जिले में बारावफात के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला। जिसमें कई गाड़ियों पर सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य जुलूस रेलवे स्टेशन के निकट सीरत सराय से निकाला गया। यहां शहर की विभिन्न कॉलोनी और आसपास के गांव से मुस्लिम धर्मावलंबी पहुंचे और जुलूस के रूप में रवाना हुए। स्टेशन चौराहे से सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ, नेताजी सुभाष मार्केट, भीमगंज, पुराना भीलवाड़ा के मार्गों से होता हुआ तेजाजी चौक में संपन्न हुआ।
मार्ग में जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। जुलूस में शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी एक गाड़ी में सवार रहे और इस दौरान लोगों ने जमकर नारे लगाते हुए खुशियां मनाई।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा शहर की जामा मस्जिद, पिंजारो की मस्जिद, सिलावटों की मस्जिद, मस्जिद सहित मुस्लिम मोहल्लों को रंग बिरगी रोशनी व झंडों से सजाया गया।