आजकल जन्मदिन पर धर्म-कर्म में युवाओं में जागृति
आजकल जन्मदिन पर धर्म-कर्म में युवाओं में जागृति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : टोडी गांव के युवा पीढ़ी में जन्मदिन पर एक मिशाल पेश कर सैकड़ो गायों को गौशाला में गुड़ खिलाया एवं पेड़ लगाया गया। गौरक्षा दल के कार्यकर्ता मुकेश वर्मा ने अपने जन्मदिन दिवस पर भोड़की जमवाय माता गौशाला में गौमाताओं को गुड़ खिलाया और अशोक का पेड़ लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इनके साथ विनोद कुमार, माहीं, राहुल सहित अनेक युवाओं ने भी पेड़ लगाया।