सूरजगढ : झुंझुनूं के सूरजगढ थाना क्षेत्र के महपालवास गांव में हुए ऑनर किलिंग मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर जाट समाज की ओर से विशाल सभा की जा रही है।
सूरजगढ थाने के बाहर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित होकर नारेबाजी कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। एहतियात के तौर पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है। इससे पहले जाट समाज के प्रतिनिधियों ने 11 सितम्बर को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।
एक माह से आरोपी फरार
अंकित हत्याकांड संघर्ष समिति के सदस्य राजेश गोदारा ने बताया कि एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। धमकियां दे रहे है। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यहीं नहीं मृतक की पत्नी बार-बार सुरक्षा की गुहार लगा रही है, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है।
इस दौरान चांदराम सांगवान, विजय चौधरी, मास्टर जगदेव सिंह खरड़िया, रामौतार धोलिया, रोहिताश काकोडा सहित समाज के अन्य लोग मौके पर मौजूद है।
यह है मामला
6 अगस्त की रात्रि कुशलपुरा निवासी रिंकू सिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महपालवास निवासी अंकित जाट की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिंकू सिंह की बहन ने मृतक अंकित से लव मैरिज की थी। रिंकू इस बात से नाराज चल रहा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू सिंह(21) पुत्र महेंद्र सिंह, दक्षित (20) पुत्र धर्मवीर, सुमित (19) समुन्द्र सिंह तथा विकास (21) पुत्र निरंजन को गिरफ्तार कर लिया था।