[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नानूवाली बावड़ी में कुंभाराम नहर परियोजना की पाइपलाइन लिकेज, लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नानूवाली बावड़ी में कुंभाराम नहर परियोजना की पाइपलाइन लिकेज, लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहा

नानूवाली बावड़ी में कुंभाराम नहर परियोजना की पाइपलाइन लिकेज, लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नानूवाली बावड़ी के ढाणी बंधा भीतर स्थित कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना की मेन पाइपलाइन में बड़ा लिकेज होने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। पाइपलाइन से कई फीट ऊपर तक उछलकर बहता पानी यह दर्शा रहा था कि जिम्मेदार अधिकारी पानी की कीमत से बेखबर हैं।व्यर्थ बहा पानी करीब 1 किलोमीटर दूर नानूवाली बावड़ी बस स्टैंड तक पहुंचकर सड़क पर जमा हो गया। इससे दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विडंबना यह है कि खेतड़ी उपखंड के कई गांवों में लोग पीने के पानी की किल्लत झेल रहे हैं और महंगे दामों पर टैंकर खरीदने को मजबूर हैं। पंचायत समिति की साधारण सभा में बार-बार समस्या उठने के बावजूद कोई ठोस समाधान सामने नहीं आ रहा। खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र में भी तीन-चार दिन में ही पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे कस्बेवासियों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीण समाजसेवी अशोक सैनी, रतिराम सैनी सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। कर्मचारियों द्वारा केवल अस्थायी मरम्मत की जाती है, जिससे कुछ दिनों बाद पाइपलाइन फिर से लीक हो जाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles