चारावास मैन बस स्टैंड पर टूटी सड़क से ग्रामीण परेशान, मरम्मत की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
चारावास मैन बस स्टैंड पर टूटी सड़क से ग्रामीण परेशान, मरम्मत की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
खेतड़ी : नीमकाथाना से चिड़ावा जाने वाली मुख्य सड़क चारावास मैन बस स्टैंड पर टूटी होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को ग्रामीणों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के इंद्राज सिंह बोराण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और सड़क की मरम्मत की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक सवार आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। बड़े वाहन किसी तरह निकल जाते हैं लेकिन छोटे वाहनों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। ओमप्रकाश, बाबूलाल, नरेंद्र, धन सिंह, छाजू, धर्मपाल, किशोर और लख्मीचंद सहित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की।