विद्यार्थी बने शिक्षक और प्रधानाचार्य, शिक्षक दिवस पर राउमावि महनसर में अनोखा आयोजन
विद्यार्थी बने शिक्षक और प्रधानाचार्य, शिक्षक दिवस पर राउमावि महनसर में अनोखा आयोजन

महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षक और प्रधानाचार्य की भूमिका निभाकर अनूठा नवाचार किया। कक्षा 12 की छात्रा समरीन बानो ने प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला, वहीं अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों का अध्यापन किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के लिए प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं, जिनमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को कलम व स्वनिर्मित कलाकृतियाँ भेंट कर आभार व्यक्त किया।
उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं और गुरुजनों के महत्व को समझने का अवसर देते हैं।
समापन पर विद्यार्थियों ने पूर्व राष्ट्रपति व महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा, व्याख्याता इकबाल हुसैन, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली बिसाऊ, बबीता, मुरारीलाल चौहान, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, सुरेन्द्र धायल, विद्याधर सिंह, शायर कंवर, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, कमला पूनियां, अनिल माथुर, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।